जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में सोमवार की दोपहर अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत सेजुड़े केस की सुनवाई होगी. नोटिस के बाद भी कंगना कोर्ट में पेश नहीं हो रहीं हैं. मामले में पिछली सुनवाई 9 जनवरी को हुई थी. कंगना कोर्ट में पेश नहीं हुईं थीं. उनकी ओर से वकील भी पक्ष रखने नहीं पहुंचे थे. इसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 8 फरवरी तय की गई थी. मगर, द्वितीय शनिवार होने की वजह से सुनवाई की तारीख 10 फरवरी निर्धारित कर दी गई.
मामले में पिछली तारीख पर कोर्ट ने न्यू आगरा पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. अभिनेत्री कंगना रनौत राष्ट्रद्रोह के आरोपों से घिरी हैं. वादी व अधिवक्ता रमाकांत शर्मा ने बताया कि आज की सुनवाई में कोर्ट से अभिनेत्री कंगना को तलब करने का आदेश जारी हो सकता है.
वादी वरिष्ठ कांग्रेस नेता-अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने आगरा के विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में कंगना रनौत के विरुद्ध देशद्रोह व राष्ट्र अपमान की धाराओं में 11 सितंबर 2024 को वाद दायर किया था. आरोप लगाया था कि हिमाचल की मंडी से भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक साक्षात्कार में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को हत्यारा बताया था. इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था.
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 31 अगस्त 2024 को आगरा पुलिस कमिश्नर और न्यू आगरा थाना प्रभारी को शिकायत भेजी थी. इसमें अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. आरोप लगाया था कि अभिनेत्री ने एमएसपी एवं अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने वालों किसानों पर टिप्पणी की. सन 2020 और 2021 में दिल्ली के बार्डर पर धरने पर बैठे लाखों किसानों के लिए अमर्यादित बात कही. 16 नवंबर 2021 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का भी मजाक उड़ाया था.