देहरादून संवादाता : उत्तराखंड सचिवालय में ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना) उत्तराखंड इकाई के प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह के नेतृत्व में पत्रकारो का प्रतिनिधि मंडल मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार डॉ. आनंद वर्धन से मुलाकात कर उन्हें बधाई पत्र सौंपा गया। वही, पत्रकारों के हितो को लेकर चर्चा की।
इस दौरान आइसना उत्तराखंड इकाई के श्री सोमपाल सिंह ने मुख्य सचिव को प्रदेश के पत्रकारों के संबंध में निम्न बिंदुओं पर एक पत्र भी प्रेषित गया। इस अवसर पर आइसना के प्रदेश महासचिव सिंह ने बताया की ऑल इंडिया न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना) एक ऐसा पत्रकार संगठन है जो की (भारत के राजपत्र मे अधिसूचित) है! साथ ही उन्होंने बताया की पहाड़ी प्रदेश उत्तराखण्ड में पत्रकार बहुत विषम परिस्थितियों में कार्य करते है, खबरों के लिए उन्हें दुर्गम से अति दुर्गम छेत्रो मे भी जाना पड़ता है, वही जिसमें पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाने की मांग भी की।