उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सीएमओ कार्यालय पहुंच कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमे मांग की गई कि डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया जाये तथा डेंगू के इलाज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को लगाया जाये।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा की राजधानी के मुख्य अस्पतालों में सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है, एक तरफ जहां सरकार के मुखिया इन अस्पतालों में निशुल्क दवाई वितरण की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर अस्पताल के डॉक्टर अधिकतर दवाइयां ऐसी लिखते हैं जो अस्पताल में मौजूद नहीं रहती है।