देहरादून संवादाता – वर्तमान तनाव के मद्देनजर चमोली पुलिस अलर्ट: जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु दिन-रात चलाया जा रहा चैकिंग अभियान।
वर्तमान में चल रहे तनावपूर्ण माहौल के दृष्टिगत, चमोली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। संभावित किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के गौचर बैरियर पर पुलिस, बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर आने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है।