ग्रीष्म ऋतु में पेयजल और विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान और नियमित आपूर्ति को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को ऋषिपर्णा सभागार में जल संस्थान एवं यूपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल में निर्बाध रूप से पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक तक निर्बाध और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्बाध पेयजल आपूर्ति रखने के लिए विभागों को मिलेगा पर्याप्त बजट है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रीष्म पेयजल तनाव में मंथर प्रतिक्रिया की कोई गुंजाइश नहीं है, उन्होंने ग्रीष्मकाल में पेयजल व विद्युत समस्याओं के त्वरित निदान हेतु जिले के कंट्रोल रूम में जल संस्थान, जल निगम, विद्युत स्मार्ट सिटी, यूयूएसडीए प्रत्येक अधिष्ठान से एक-एक जेई रहेंगे अनिवार्यत: तैनात करने के निर्देश दिए। विभागों के जिम्मेदार अधिकारी अपने contingency plans व संपर्क सूची सहित पेयजल के हर डिविजन से रोस्टरवार तैनाती रहेंगे तथा प्रत्येक दिवस प्राप्त होने वाली पेयजल, विद्युत समस्या सम्बन्धी डिस्ट्रेस कॉल्स का समाधान करेगे।

देहरादून संवादाता : आगामी 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कत्यूर महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट व जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आगामी कत्यूर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने हेतु आयोजन स्थल भकुनखोला मैदान का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि महोत्सव के दौरान जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने आयोजन स्थल की सौंदर्यीकरण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सांस्कृतिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए मंच एवं प्रांगण का समतलीकरण किया जाए, ताकि आगंतुकों को सुविधा हो और स्थानीय जनता की भागीदारी और भी व्यापक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *