मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के पास सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से मसूरी आ रही बस की अचानक कमानी टूट गई, इससे बस सड़क पर पलट गई।
बस की धीमी गति के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में सवार 27 यात्रियों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को108 एम्बुलेंस से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया। मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि सुबह के समय मसूरी कोतवाली का सूचना मिली कि एक टूरिस्ट बस मसूरी पानी वाले बैंड के मोड़ पर पलट गई है। इस पर मसूरी पुलिस उनके नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। बस संख्या डीडी01एस 9078 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस में सवार 27 यात्रियों को बाहर निकाला गया। ये बस रात्रि 11 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए चली थी।