एसएसपी देहरादून की सूचना पर दून पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया।
पुलिस द्वारा पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को गिरफ्तार किया। सट्टे से कमाये दो लाख रूपये को बैंक अकाउंट में कराये फ्रिज। सट्टे में प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन तथा 01 रजिस्टर पुलिस ने बरामद किया। मुम्बई तथा सनराईज हैदराबाद की टीमो के बीच हो रहे आईपीएल मैच में आंनलाईन सट्टा लगाया जा रहा था। अभियुक्त द्वारा प्रतिबन्धित गो एक्सचेंज एप्प का आंन लाईन सट्टे में प्रयोग किया जा रहा था।