देहरादून संवादाता : देवभूमि के स्काउट गाइड के 14वां जिला गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ से आये स्काउट गाइड का बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का शिविर चल रहा है। इस सात दिवसीय शिविर में 32 स्काउट एवं 19 गाइड ने भाग ले रहे हैं।
सभी स्काउट गाइड ने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंटकर आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ पण्ड्या ने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारयुक्त, सेवाभावी और अनुशासित बनाने में ऐसे प्रशिक्षण शिविर मील का पत्थर साबित होते हैं। स्काउट एवं गाइड जैसे संगठन युवाओं को अच्छे नागरिक और संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में तैयार करते हैं।