चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन समपन्न

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन (एआरसीसिम 2025) विधिवत समपन्न हो गया। इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशालाएं हुई, जिनमें प्रतिभागियों को सिमुलेशन आधारित तमाम तरह के व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए गए।

तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-दुनिया से जुटे चिकित्सा विज्ञानियों, विशेषज्ञों, शिक्षकों व स्वास्थ्य पेशेवरों ने चिकित्सा सिमुलेशन के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति तथा स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोगी सुरक्षा में इसके परिवर्तनकारी योगदान पर गहन चर्चा की। इस दौरान कार्यशालाओं में 310 प्रतिनिधियों व संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया,जबकि विभिन्न प्रशिक्षणों में 70 से अधिक प्रतिभागी शामिल रहे। सम्मेलन के तीसरे दिन क्राफ्टिंग रियलिज़्म: बेसिक म्यूलेज कार्यशाला (फैकल्टी विकास हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण) आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को म्यूलेज की कला से परिचय कराया गया। बताया गया कि इसके तहत यथार्थपरक घावों, जलन एवं ट्रॉमा इफेक्ट्स का निर्माण किया जाता है,ताकि सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण को अधिक वास्तविक एवं प्रभावशाली बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *