तीन अलग-अलग मामलों में कस्टम विभाग ने ड्रग्स तस्करी कर रही ब्राजील की दो महिलाओं एवं केनिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। तीनों ही यात्री अपने पेट में कैप्सूल के भीतर कोकीन छिपाकर लाए थे। इनके पास से कुल 40 करोड़ कीमत की कोकीन बरामद हुई हैं। कस्टम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त के अनुसार पहले मामले में बीते 28 जनवरी को ब्राजील की रहने वाली महिला पैरिस से विमान में सवार होकर आईजीआई एयरपोर्ट आई थी।
यह महिला साउ पॉलो से पेरिस गई थी। गुप्त सूचना पर कस्टम विभाग ने इस महिला को जांच के लिए रोका। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने पेट में मादक पदार्थ छिपाकर लाई है। महिला को कस्टम की टीम अस्पताल ले गई जहां उसके पेट से डॉक्टरों ने 98 कैप्सूल निकाले। इनमें से सफेद रंग का पदार्थ निकला जिसके जांच में कोकीन होने की पुष्टि हुई। इस कोकीन का कुल वजन 866 ग्राम निकला।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये बताई गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कस्टम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे मामले में कस्टम विभाग ने अद्दीस अबाबा से आए एक केनियाई नागरिक को आईजीआई एयरपोर्ट से पकड़ा है। पूछताछ में उसने कस्टम विभाग को बताया कि वह अपने पेट में मादक पदार्थ के कैप्सूल छिपाकर लाया है।
कस्टम विभाग उसे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसके पेट से 67 कैप्सूल निकाले जिनमें 966 ग्राम कोकीन था। इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई गई है। बीते शुक्रवार को कस्टम विभाग ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त आयुक्त अनुज कुमार पाण्डेय के अनुसार तीसरे मामले में ब्राजील की रहने वाली एक अन्य महिला को कस्टम विभाग ने कोकीन की तस्करी में पकड़ा है।