गर्लफ्रेंड बना रही थी शादी का दबाव, पैसे के लिए लुटेरा बना प्रेमी; हो गए 3 मर्डर


बिहार के पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र में बीते 3 फरवरी को हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार फुलेलपुर निवासी संजीत कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी के लिए रुपये जुटाने की खातिर लूटपाट की साजिश रची थी। इसके चक्कर में तीन लोगों के मर्डर हो गए। तिहरे हत्याकांड में खुद संजीत की भी जान गई। इसके अलावा एक दंपती की मौत हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस इस मामले को पहले सड़क हादसा समझ रही थी।

पटना के ग्रामीण एसपी ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकांड में एक आरोपी बाढ़ के बुढनपुर निवासी गेनारी उर्फ गेंडा को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू, दो बाइक, तीन मोबाइल और गेनारी के पहने हुए कपड़े बरामद हुए हैं। अन्य दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी गेनारी ने पुलिस को बताया कि संजीत की गर्लफ्रेंड लगातार फोन कर उस पर शादी का दबाव बना रही थी। संजीत के पास रुपये नहीं थे। उसने अपने साथियों को यह बात बताई। फिर रुपये का इंतजाम करने के लिए संजीत ने गेनारी, नवीन और गोलू के साथ मिलकर लूटपाट की साजिश रची।

चारों ने चंदभूषण नाम के शख्स को गांव में ही रहने की बात कहकर फुलेलपुर के संजय चौधरी से रुपये के लिए धमकाया। वहां रुपये नहीं होने पर दो बाइक से चारों लोग लूटपाट के मकसद से 3 फरवरी को थंबा-बाजितपुर मोड़ पर पहुंचे। वहां से पति और पत्नी अपने बच्चे के साथ बाइक से गुजरे। चारों लुटेरों ने दंपती को घेर लिया और लूटपाट करने लगे। दंपती ने विरोध किया तो गोलू ने चाकू निकालकर पति मनीष कुमार और गेनारी ने पत्नी कंचन देवी पर हमला कर दिया। दोनों की बाद में मौत हो गई। इसी दौरान दंपती का बच्चा भी चाकू लगने से घायल हो गया।









Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *