देहरादून : बुद्धिजीवी फाउंडेशन द्वारा आज इंदर रोड स्थित कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक शाम देश के नाम” आयोजित किया जिसमें श्रृंखला म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीत गाकर माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया ।
सर्वप्रथम बुद्धिजीवी फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक द्वारा एवं रिटायर्ड ब्रिगेडियर के जी बहल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सुश्री शिल्पा द्वारा गणेश वंदना की गई। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक एवं सचिव हर्ष निधि शर्मा द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का तिरंगा अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया। इसके पश्चात गीतों भरी शाम का संगीत मय शुभारंभ श्रृंखला म्यूजिकल ग्रुप के पीयूष निगम द्वारा देशभक्ति के गीत “भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं” सुनाकर पूरे सदन को भारत माता की जय वन्देमातरम के नारे लगाने के जोश से भर दिया। मनीषा आले द्वारा वंदे मातरम की प्रस्तुति बहुत ही भावपूर्ण रही, रितिका अग्रवाल द्वारा “ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी”