काशीपुर (महानाद) : आज नगर के व्यवसायी अनूप अग्रवाल के घर पहुंचे विधायक अरविन्द पांडे ने अनूप की मृत्यु की आशंका जताई है।
उन्होंने कहा कि इंसान गलतियों का पुतला है। अनूप से भी गलतियां हुई होंगी। उन्होंने दलालों पर अनूप अग्रवाल के व्यवसाय को हड़पने का भी आरोप लगाया है।
आपको बता दें कल रात्रि के लगभग 9:45 बजे काशीपुर के प्रमुख व्यवसायी अनूप अग्रवाल की मां उर्मिला देवी ने पूर्व मंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे को फोन कर कहा कि शायद पुलिस ने उनके बेटे को मार दिया है, शायद उनका बेटा अनूप अब नहीं बचा है। जिसके बाद विधायक पांडे आज काशीपुर स्थित अनूप अग्रवाल पहुंचे और प्रेस वार्ता आयोजित कर अनूप अग्रवाल से संबंधित कई बातें प्रेस के सामने रखीं।