काशीपुर : एसपी काशीपुर अभय सिंह ने अनूप अग्रवाल की मां द्वारा उनके बेटे को मार दिये जाने की आशंका तथा पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने के आरोपों को झूठा बताया है।
एसपी ने बताया कि जिस अनूप अग्रवाल के होली के बाद से गायब होने की बात कही जा रही है, उस अनूप अग्रवाल ने लगभग 1.5 महीने पहले अग्रिम जमानत ली है और अभी 2 दिन पहले ही अपने वकील के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने की अर्जी लगाई है।
आपको बता दें कि आज दिन में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री एवं गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे की व अनूप अग्रवाल की मां द्वारा अनूप अग्रवाल को मार दिये जाने की आशंका, होली के बाद से अनूप अग्रवाल, उनकी पत्नी, उनके बेटे-बहू के लापता होने व पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने के आरोपों पर जबाव देते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि उक्त अनूप अग्रवाल पर 6 मुकदमे दर्ज हैं तथा उसने अभी 1.5 महीने पहले ही कोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल की है तथा 2 दिन पहले ही अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अर्जी दी है।