काशीपुर : पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के आरोपों से आहत मेयर दीपक बाली इस्तीफा देने की खबरे फैलते ही शहर में सनसनी फैल गई।
ईद की छुट्टी होने के बावजूद नगर के व्यापारी, जनता, विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, पार्षद, किसान और मजदूर पार्टियों के कार्यकर्ता एवं नेता, शहर के अनेक बस्तियों के हजारों लोग तुरंत नगर निगम पहुंच गए और मेयर दीपक बाली को फोन कर नगर निगम बुलाया।
जैसे ही दीपक बाली नगर निगम गेट पर पहुंचे तो कई लोग उनकी गाड़ी के सामने लेट गए। सभी ने नारे लगाए कि दीपक बाली संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। मेयर बाली ने गाड़ी से उतर कर गाड़ी के आगे लेटे लोगों को उठाया। वह नगर निगम नहीं जाना चाहते थे, लेकिन लोगों की भीड़ उन्हें नगर निगम सभागार में ले गई। व्यापारियों ने घोषणा की कि यदि दीपक बाली ने इस्तीफा दिया तो वह बाजार बंद कर देंगे। जनता ने कहा कि दीपक बाली ‘मिस्टर राइट’ हैं। जबकि पूर्व विधायक से जब भी कोई मिलने जाता था तो वे सबसे पहले पूछते थे ‘तुस्सी कौन’। लोगों ने कहा कि पूर्व विधायक अपने काम के आदमी को हमेशा पहचान जाते हैं लेकिन वैसे वो किसी से कई बार मिलने के बावजूद भी अपना फेवरिट डायलॉग बोलते हैं कि ‘तुस्सी कौन’।