नैनीताल 01 जून । हल्द्वानी व मुखानी क्षेत्र में हुई पिछले दिनों हुई लूट, चोरी, लूट सहित कई वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लाखों के जेवरात, मोबाइल व मोटर साईकिले बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते महीनों में अज्ञात बदमाशों द्वारा लगातार हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र में चोरी, लूट, नकबजनी व चेन स्नैचिंग सहित कई वारदातों को अंजाम दिया गया था। मामलों में पुलिस ने दोनो थानों में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी।