काशीपुर : वारंटी महिला को पकड़ने गई पुलिस टीम पर वारंटी महिला व उसके परिजनों ने हमला कर दिया। पुलिस ने वारंटी सहित 6 नामजद व कई अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए एसआई देवेन्द्र सामन्त ने बताया कि वे कां. नरेन्द्र बोहरा व नेहा मेहता के साथ वास्ते तामीली जमानत धनराशि वसूली वारंट/गिरफ्तारी सम्बन्धित फौजदारी वाद संख्या 14/2023 अपराध संख्या 190/2016 धारा 446 आईपीसी वारंटी नन्हीं पत्नी शेर मौहम्मद निवासी कुमाऊँ कालोनी, कचनाल गाजी, काशीपुर के घर पहुंचे।