
काशीपुर (महानाद) : नोटिस जारी होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने श्मशान घाट के सामने कब्रिस्तान में अधूरे पड़े गेट को खुद ही तुड़वा दिया। बता दें कि एक मजदूर की जान जाने के बाद उक्त खूनी दरवाजे का निर्माण रुकवा दिया गया था, तब से यह अधूरा ही पड़ा था और मुकदमे का फैसला आने के बाद प्रशासन ने कब्रिस्तान कमेटी को इस तोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद कमेटी ने कल उक्त दरवाजे को बुलडोजर की मदद से इस तोड़ दिया। वहीं प्रशासन ने आज अपना बुलडोजर लगाकर उक्त अवैध निर्माण के बचे हिस्से को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर चक रोड को एकदम साफ कर दिया।