देहरादून संवादाता – उत्तराखंड सरकार अपने तमाम निर्णयों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है. इसी क्रम में धामी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. जिसके तहत राज्य गठन के बाद पहली बार राज्य की हज कमेटी में मुस्लिम महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है. सीएम धामी के सुझाव पर तीन महिलाओं को हज कमेटी में शामिल किया गया है. जिससे हज यात्रा से जुड़ी नीतियों और समस्याओं पर मुस्लिम महिलाओं की भी भागीदारी होगी. इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने सूची भी जारी कर दी है.