पूरे देश के साथ उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को होली खेली गई. आज राज्य के कुमाऊं मंडल में होली मनाई जा रही है. सीएम धामी शुक्रवार शाम अपने घर खटीमा पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने अपनी माताजी के पैर झुए और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम धामी ने होली खेली.
सीएम धामी जब अपने खटीमा स्थित पैतृक आवास नगरा तराई जा रहे थे तो रास्ते में लोगों को देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई. इसके बाद वो लोगों से मिले. उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. सीएम धामी ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट भी किया.