मुख्यमंत्री ने टीवी 9 शिखर सम्मेलन 2025 ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ में किया प्रतिभाग

देहरादून संवादाता – मुख्यमंत्री ने टीवी 9 शिखर सम्मेलन 2025 ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ में किया प्रतिभाग उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का बना पहला राज्यमुख्यमंत्री राज्य में चारधाम यात्रा के अन्तर्गत पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है और राज्य में पहली बार शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया गया है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा और पर्यटन स्थल हर्षिल के हालिया दौरे से शीतकालीन यात्रा के लिए तैयार हुआ अच्छा माहौल मुख्यमंत्री राज्य में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 6000 एकड़ जमीन को किया गया अवैध अतिक्रमण से मुक्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को ध्येय मानकर डबल इंजन की सरकारें प्रत्येक क्षेत्र में प्राप्त कर रही है विकास के नये आयाम मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में टीवी9 शिखर सम्मेलन 2025 ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ में प्रतिभाग कर ‘एक देश, एक विधान, नया हिन्दुस्तान’ विषय पर चर्चा के दौरान राज्य के विकास, जन कल्याणकारी नीतियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *