पांचवे दिन खेले गए लीग के अंतिम दो मैच

देहरादून संवादाता : उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खेले जा रहे मैच के पांचवे दिन लीग के अंतिम दो मैच खेले गए। जिसमें दून लायंस ने 70 रन से विजयी प्राप्त की व दून सुपर किंग ने 02 विकेट से मैच जीता।

मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता दिगंबर नेगी और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि मौजूद थे। दून सुपर किंग, दून लायंस, दून चैंपियन और दून किंग राइडर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल 06 अपै्रल (रविवार) को महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल दून सुपर किंग बनाम दून किंग राइडर व दूसरा सेमीफाइनल मैच दून लायंस बनाम दून चैंपियन के बीच खेला जाएगा।

पहला मैच दून लायंस ओर दून किंग राइडर के बीच हुआ, दून लायंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 216 रनों जा विशाल स्कोर खड़ा किया। दून लायंस की तरफ से संदीप गौतम ने 54, राजू पुसोला ने 47 रन बनाए, विकास गुसाईं 39, योगेश सेमवाल 32, नागेन्द्र नेगी 4, अंकित चौधरी ने 7 रन बनाए इसके अलावा टीम के खाते में 33 रन अतिरिक्त आए। दून किंग राइडर की तरफ से मनीष डंगवाल और अभिषेक मिश्रा ने दो-दो विकेट और पारस नेगी ने 01 विकेट लिया। जवाब में दून किंग राइडर ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 बनाए। दून किंग राइडर की ओर से मनीष डंगवाल ने सबसे अधिक 43 रन बनाए इसके अलावा ठाकुर नेगी 21, अरविंद रावत ने 18 रनों का योगदान दिया। दून लायंस की ओर से संदीप बड़ोला ने 3, विकास गुसाईं व राजू पुशोला ने 2-2 विकेट लिए। दूसरा मैच दून चैंपियन और दून सुपर किंग के बीच हुआ, दून चौंपियन पहले खेलते हुए 15.3 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई।

दून चैंपियन की ओर से सुनील कुमार ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, इसके अलावा शक्ति बर्थवाल ने 17 और सोबन गुसाईं ने 14 का योगदान किया। दून सुपर किंग की ओर से सुरेन्द्र डसीला ने 3 विकेट, अभय कैंतुरा ने 2 और मनबर सिंह रावत, हर्षमणि उनियाल, कुलदीप रावत ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में दून सुपर किंग ने 13.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 102 रन बना दो विकेट से मैच जीता। अभय कैंतुरा ने सर्वाधीक 20 रन, अजय भट्ट ने 18, मनमोहन शर्मा 15 और शैलेन्द्र सेमवाल ने 12 रन की पारी खेली। दून चैंपियन की ओर से सोबन गुसाईं, शिवेश शर्मा, शक्ति बर्थवाल ने 2-2 विकेट और सुनील कुमार ने एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *