दधिरामजी DIG जेल उत्तराखंड,जेलर कोठारीजी जिला जेल देहरादून से अर्पित फाउंडेशन की अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हनी पाठक ने एक मुलाक़ात करी

देहरादून संवादाता – अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व अर्पित फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती हनी पाठक ने दधिरामजी DIG जेल उत्तराखंड व पवन कुमार कोठारीजी जेलर सुद्धावाला जिला जेल से मुलाक़ात करी व कैंसर जाँच शिविर लगाने के लिए अनुमति मांगी,CAN Protect व अर्पित फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सभी महिलाओ कैदियो की कैंसर व अन्य जाँच सम्बन्धी मुफ्त शिविर लगाया जाना है,डॉ सुमिता प्रभाकर व डॉ रेखा श्रीवास्तव की CAN Protect संस्था अनेक वर्षो से कार्य कर रही है, DIG जेल व पवन कोठारीजी जेलर ने हनी पाठक को जेल भ्रमण करने की अनुमति प्रदान करी,DIG व जेलर की निगरानी मे जिला जेल देहरादून मे कैदियो द्वारा विभिन्न उत्तम प्रकार की वस्तुए निर्मित करी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *