देहरादून संवादाता – हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में सोमवार दस मार्च को शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शव फेरुपुर जट बहादरपुर मार्ग पर सड़क किराने पड़ा था. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल शुरू की. मृतक का शिनाख्त 48 साल के बिजेंद्र पुत्र चंद्र निवासी फेरुपुर के रूप में हुई.
पुलिस ने ही परिजनों को भी मामले की जानकारी दी. परिजनों ने बिजेंद्र की हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बिजेंद्र की हत्या हुई या फिर वो किसी हादसे का शिकार हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी.