नैनीताल के रामनगर में कोसी नदी में डूबने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के कई घंटों के बाद एसडीआरएफ और रामनगर पुलिस ने व्यक्ति का शव नदी से बरामद किया. व्यक्ति अपने की बेटे की जान बचाने के दौरान नदी में बह गया था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घटना 12 मई दोपहर की है. जहां ढिकुली के पास कोसी नदी में देघाट निवासी 45 वर्षीय खीम सिंह अपने परिवार के साथ नहाने गए थे. इस दौरान उनका बेटा नदी की तेज धारा में बहने लगा. बेटे की चीख-पुकार सुनते ही खीम सिंह ने बिना समय लगाए पानी में छलांग लगा दी और किसी तरह अपने बेटे को बाहर निकाल लिया. लेकिन दुर्भाग्यवश, बेटे को बचाने के बाद खीम सिंह खुद नदी से नहीं निलक पाए और देखते ही देखते गहराई में बह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.